गोरखपुर, सितम्बर 24 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर रात प्रेमिका से मिलने घर में घुसे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। आरोपी युवक को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भिजवा दी। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 11 बजे गांव का ही युवक अरुण कुमार साहनी उनके घर में घुस गया और उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। बेटी के शोर मचाने पर परिवार के लोग जग गए और युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...