मिर्जापुर, मई 30 -- जिगना। थाना क्षेत्र के एक गाँव में बीती रात प्रेमिका के घर में घुसे दूसरे गांव के प्रेमी को परिवार वालों ने कमरे के अंदर बंद कर दिया। सुबह होने पर पुलिस के हवाले कर दिया। सुबह से शाम तक मामले को लेकर थाने में पंचायत चली। प्रभारी थानाध्यक्ष आत्माराम यादव ने बताया कि प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ शादी करने की जिद पर अड़े हुए थे। प्रेमी के नाबालिग होने से शाम दोनों को छोड़ दिया गया। प्रेमिका के परिवार वाले तत्काल शादी नहीं करने पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। गुरुवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े को सुरक्षित कमरे से बाहर निकालकर थाने लाया गया। प्रेमिका का पिता कहीं बाहर नौकरी करता है। उसके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...