संभल, जुलाई 18 -- हयातनगर क्षेत्र के मोहल्ला आंबेडकर बस्ती में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार आंबेडकर बस्ती निवासी सौरभ (20) के रूप में हुई है। परिजनों ने युवती के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने युवती के तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आंबेडकर बस्ती निवासी सौरभ (20वर्ष) कोल्ड स्टोर में मजदूरी कर करता था। कोल्ड स्टोर में ही पड़ोस में रहने वाली युवती भी काम करती थी। करीब डेढ़ साल से दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों को दोनों के प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने युवती को काम पर जाने से रोक लिया, लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ चुका था और सा...