लखनऊ, मई 21 -- सरोजनीनगर के आजादनगर स्थित एक प्लॉट में मंगलवार रात युवक का पड़ा मिला था। लोकबंधु अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। नाराज परिवार वालों ने अमौसी मेट्रो स्टेशन रोड जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस पड़ताल में पता चला कि युवक ने प्रेमिका के घर में फांसी लगाई थी। इसके बाद प्रेमिका के पति व एक परिचित ने शव को प्लॉट में फेंका था। पुलिस ने आरोपित महिला और उसके पति को हिरासत में लिया है। गाय को चारा देने के लिए घर से निकला था चिल्लावां निवासी मुलायम सिंह यादव का एक प्लॉट आजाद नगर में है। मंगलवार शाम को भाई अर्पित यादव (21) गाय को चारा देने के लिए घर से निकला था। जो वापस नहीं आया। परिवार वालों के तलाशने लगे। इस बीच फूफा मिश्रिलाल ने अर्पित के प्लॉट में बेसुध पड़े होने की सूचना दी। मुलायम सिंह ने छोटे भाई को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती...