अमरोहा, अप्रैल 24 -- प्रेमिका के घर पहुंचे युवक की कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की गई। नगर के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक का उसी गांव की निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है। तीन दिन पूर्व वह घर आया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को रात के अंधेरे में युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इस बीच युवती के परिजनों की आंख खुल गई। उन्होंने युवक को पकड़कर कमरे में बंद कर बुरी तरह पिटाई की। मारपीट में युवक घायल हो गया। मामला निपटाने के लिए मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठ गई। तय हुआ कि कानूनी कार्रवाई नहीं करने की एवज में कुछ धनराशि देनी होगी। धनराशि देने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए...