पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पूरनपुर। जेल गया युवती को बंधक बनाकर धर्मांतरण कराने वाला आरोपी शिक्षक प्रेम प्रसंगों को लेकर पहले भी विवादों में रहा है। लगभग बारह साल पहले आरोपी गांव में रहने वाली युवती के घर पकड़ा गया था। युवती के परिजनों ने जबरन युवती के साथ उसका निकाह काराया था। एक बार फिर उसके विवादों में घिरने के बाद लोगों की जुबां पर उसकी बीती कहानी आ गई। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव रायपुर बिचपुरी का रहने वाला आरोपी शिक्षक दिलनवाज पूरनपुर में किराए के मकान में रहता था। दिलनवाज सिख युवती को बहला फुसलाकर ले आया था। उसे कमरे में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा। उसके साथ दुराचार कि भी किया। इस मामले में माधोटांडा पुलिस आरोपी दिलनवाज को जेल भेज चुकी है। उसके विवादों में घिरने के बाद बारह साल पहले की उसकी प्रेम प्रसंग एक बर फिर चर्चा में आ गई है। शिक्...