लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- कस्बे में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक युवती के घर पहुंच गया। परिजनों के जाग जाने पर हंगामा हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें छह लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। कोतवाली सदर के कस्बा महेवागंज निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि शनिवार की अलसुबह करीब चार बजे सैधरी गांव निवासी एक युवक उसके घर में घुस आया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। लड़की के शोर मचाने पर परिजन जाग गये और लड़के को पकड़ लिया। व्यक्ति ने बताया कि लड़का धक्का मारकर मौके से भाग गया और कुछ देर बाद अपने दो दर्जन साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस कर परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मारपीट में युवती के पिता समेत परिवार के करी...