नई दिल्ली, जून 26 -- यूपी के मेरठ में गंगानगर के अम्हैड़ा में प्रेमिका के परिजनों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश युवक पर ही भारी पड़ गई और उसकी जान चली गई। युवक ने दोस्त को तमंचा देकर अपने ऊपर गोली चलवाई थी, लेकिन नशे में होने के कारण गोली छाती में लग गई। ऐसे में युवक की मौत हो गई। दोस्त तमंचा वहीं छोड़कर और मोबाइल फोन पास के ट्यूबवेल पर फेंककर फरार हो गया था। पुलिस को युवक की लाश बुधवार सुबह बरामद हुई, जिसके बाद हत्या को लेकर छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने शाम होने तक आरोपी बाल अपचारी को हिरासत में लिया और पूरी वारदात का खुलासा किया। वहीं, इस मामले में मृतक का मोबाइल भी आरोपी ने बरामद कराया है। अम्हैड़ा गांव के बाहर ईंख के खेत में बुधवार सुबह 21 वर्षीय हर्ष की गोली लगी लाश पड़ी मिली थी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी,...