रुडकी, जुलाई 17 -- हर कांवड़ियां कोई न कोई मन्नत पूरी करने के लिए कांवड़ उठाने हरिद्वार आ रहा है। लेकिन, इनमें कुछ कांवड़िएं ऐसे हैं जिनकी मनोकामना काफी दिलचस्प है। कुछ ऐसी ही दिलचस्प कहानी है मुरादनगर के फूल कुमार की जो अपनी प्रेमिका के कहने पर कांवड़ उठाने हरिद्वार आया है ताकि लड़की के घरवाले शादी के लिए मान जाएं। गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी फूल कुमार ने भगवान शिव की प्रतिमा को कंधे पर बैठाया है। बाकायदा भगवान के शिव को फूल मालाओं से सजाकर अपने गंतव्य को रवाना हैं। बातचीत के दौरान बताया कि पहली बार कांवड़ लेने हरिद्वार आया है। वह एक लड़की से प्रेम करते हैं। बताया कि अब वह दोनों शादी करने को तैयार हैं। पहले तो दोनों के घरवालों ने शादी कराने से इंकार कर दिया था। लेकिन, उनके लगातार प्रयास के बाद लड़के के घरवाले शादी को तैयार हो गए हैं। ले...