गिरडीह, सितम्बर 9 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के एक गांव से फरार प्रेमी-प्रेमिका को बिरनी पुलिस ने दिल्ली से बुलाकर सोमवार को प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार, डेढागिर निवासी आशिन अंसारी शादीशुदा एवं तीन बच्चे का पिता है बावजूद युवती को प्रेम जाल में फंसा कर 11 अगस्त को उसे लेकर फरार हो गया था। पूछताछ में प्रेमी-प्रेमिका एक साथ रहने की बात कही। हालांकि आशिन की पत्नी ने कहा कि पति बीते 11 अगस्त को कमाने के लिए मुंबई जाने की बात कह घर से निकला। पांच सितंबर को पुलिस घर पर जांच करने पहुंची उसके बाद मामले की जानकारी हुई। कहा कि किसी भी शर्त पर पति की दूसरी शादी नहीं होने देंगे। रविवार पूरा दिन थाना परिसर में गहमा -गहमी देखी गयी। समाजसेवी एवं इस्लामिक धर्म गुरु अपने-अपने तर्क से मामला स्थानीय स्तर पर ही निष्पादन करने की ...