गिरडीह, जुलाई 30 -- गांडेय। गांडेय पुलिस ने बेगाबाद थाना क्षेत्र के बरियापुर गांव से सोमवार रात अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया। गिरफ्तार प्रेमी 22 वर्षीय बिनुलाल मरांडी है। उक्त युवक के खिलाफ गांडेय थाना में 42/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवक लगातार फरार चल रहा था। बता दें कि देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र के टुम्बो गांव निवासी मुन्नुलाल सोरेन की 20 वर्षीय पुत्री सरिता सोरेन का शव 17 अप्रैल 2024 को गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था। देवीपुर थाना क्षेत्र की युवती सरिता सोरेन बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी बिनुलाल मरांडी से प्रेम करती थी तथा दोनों कुछ दिनों से ...