बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- प्रेमिका की हत्या कर सनकी ने घर के पीछे दफनाया आरोपित गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर मिली लाश बिहार थाना क्षेत्र के पक्की तालाब मोहल्ले की घटना फोटो : बिहार हत्या : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में सोमवार को मृतका के परिजनों से घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के पीछे दफना दिया। परिजनों की शिकायत की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर सोमवार को पुलिस ने जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला गया। मृतका मखदूमबाग निवासी फजल खान की 20 वर्षीया पत्नी सोनम थी। आरोपित जिशान को गिरफ्तार किया गया है। महिला चार दिनों से घर से गायब थी। पति ने बताया कि वह 10 जून को गायब हो गयी थी। पूछताछ में पुत्र ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला जीशान उसे घर से बुल...