भोपाल, अक्टूबर 7 -- मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसके शव को घर के आंगन में दफना दिया। इतना ही नहीं, वह उसी जगह पर अगले दो दिन चारपाई लगाकर सोता भी रहा। घटना 2 अक्टूबर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शादीशुदा थी और आरोपी रतिराम राजपूत से उसके अवैध संबंध थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुकाबिक पुलिस ने बताया कि घटना ओरछा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। रतिराम ने अपनी प्रेमिका को रात में घर बुलाया था। दोनों ने साथ में कुछ पल भी बिताए। इसके बाद रतिराम ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, रतिराम ने अपने दोस्तों की मदद से आंगन में गड्ढा खोदा, शव को दफनाया। इसके बाद कब्र को मिट्टी और गोबर से ढंक दिया और उसके ऊपर चारप...