संवाददाता, दिसम्बर 1 -- यूपी के बिजनौर में जलीलपुर क्षेत्र के गांव जमालुद्दीनपुर में प्रेमिका की शादी तय होने से क्षुब्ध प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार अलसुबह दोनों के शव एक ही पेड़ पर दुपट्टे से लटके मिले। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जलीलपुर क्षेत्र के गांव जमालुद्दीनपुर निवासी 21 वर्षीय अंशु और 18 वर्षीय शिवानी का करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के घर आसपास ही हैं। सोमवार को शिवानी की गोद भराई की रस्म होनी थी। रविवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर अंशु व शिवानी के शव लटके मिले। गांव के ही एक किशोर ने दोनों के शव देख शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। यह भी पढ़ें- UP में हड़ताल पर रोक, 14 दिन पहले अनुमति जरूरी, नए श्रम कानून में बदली व्यवस्था एएसपी देहात प्रकाश कुमार व ...