बहराइच, नवम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवक की प्रेमिका की शादी किसी दूसरी जगह हो गई। इससे आहत युवक ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी भनक लगी । उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का युवती से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रामगांव थाने के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की दूसरी जगह शादी होने से वह परेशान रहने लगा। शुक्रवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। उधर जानकारी के अनुसार युवक ने कई बार शादी का प्रस्ताव दिया लेकिन दूसरा पक्ष राजी नहीं था। इसलिए युवक से शादी नहीं हो सकी। अ...