शाहजहांपुर, मई 7 -- खुटार, संवाददाता। शादी से पांच दिन पहले जहर खाकर प्रेमिका की मौत हो गई थी, प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई थी। इस मामले में लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक ने लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाया। खुटार क्षेत्र के गांव रुजहाखुर्द निवासी बहादुर लाल ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी का गांव के ही पवन कशयप के साथ काफी समय से मिलना जुलना चल रहा था। उसकी बेटी की आने वाली 9 में को तिलक व 10 मई को उसकी बेटी की बारात आनी थी। शनिवार सुबह 4 बजे पवन कश्यप दीवार फांदकर उसके घर में घुस आया और कमरे में सो रही बेटी से मिलने पहुंच गया। उसने बेटी को नींद से उठाकर बातचीत व भागने की बात कहने लगा। जिस पर आहट होने पर छत पर लेटा उसका बेटा करण कुमार व दामाद को कमर...