शाहजहांपुर, मई 12 -- मोहब्बत के अंत ने दो जिंदगियों का समापन कर दिया थाना तिलहर क्षेत्र में एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद उससे प्रेम करने वाले युवक ने भी जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस दोहरी त्रासदी ने दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं और पूरे मोहल्ले को गहरे शोक में डुबो दिया। मामला तिलहर नगर के मोहल्ला भक्सी का है। यहां रहने वाले ओमकार यादव के 20 वर्षीय बेटे सुभाष यादव ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे खेत पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही करीब 3 बजे सुभाष ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, सुभाष यादव का मोहल्ले की ही एक महिला से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहल...