वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 11 -- यूपी के लखनऊ में राजाजीपुरम डी ब्लॉक जलालपुर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार दोपहर सूर्यकांत(35) अपनी प्रेमिका दिपाली (25) की मांग में सिंदूर भरकर रेलवे पटरी पर लेट गए। वंदे भारत ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई। घटना पारा रेलवे क्रांसिंग के ठीक सामने हुई। दोनों सदर में एक ही कंपनी में काम करते थे। कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूर्यकांत पहले से विवाहित और एक बच्चे का पिता था। वहीं, दिपाली गुरुवार से लापता थी। दोनों के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिले हैं। उन्होंने अपने-अपने परिवार से माफी मांगकर खुद को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के मुताबिक सूर्यकांत निशातगंज वालदा कालोनी के रहने वाले थे और दिपाली अजुर्नगंज की रहती थीं। सूर्यकांत कुछ समय से नीलमथा में किराए पर रहते थे। राजाजीपुर...