बहराइच, मई 4 -- पति छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी महिला,प्रेमी-प्रेमिका में हुई तकरार प्रेमिका को उसकी बेटी की ससुराल में जा शराब पिला की थी वारदात बहराइच, संवाददाता । सीमा हत्याकांड का खुलासा करते हुए खैरीघाट थाने की पुलिस ने उसके आशिक को उसके घर से ही धर दबोचा है। ।हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार कातिल ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को बताया कि वह चाहता था प्रेमिका और उसकी पत्नी साथ साथ रहें लेकिन प्रेमिका तैयार नहीं थी वह बेटी के यहां चली गई इससे उसका कत्ल कर दिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। घटना खैरीघाट थाने के रायपुर गांव की है। यहां एक मई की रात वारदात हुई थी। पुलिस ने टीमों ने जब पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ। दरअसल रायपुर गांव की निवासी पूजा पुत्री प्रमोद पासी ने पुलिस को सूचित कया था...