अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका की जिद के आगे पुलिस व परिजनों को झुकना पड़ा। प्रेमी प्रेमिका की मंदिर में शादी करा दी गई। इसके पूर्व युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। जलालपुर क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी विवेक पांच साल से एक युवती को शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया। बीते सोमवार को यह मामला जलालपुर कोतवाली पहुंचा। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, बाद में युवती ने अपने बयान में बदलाव कर दिया, जिससे पुलिस के सामने समस्या उत्पन्न हो गई। बुधवार को दोनों फिर थाने पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नही...