रांची, नवम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। अपर न्यायायुक्त अरविंद कुमार नंबर-2 की अदालत ने युवती को आत्महत्या के लिए उसकाने के आरोपी पंचानन मुंडा को साक्ष्य के अभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया। प्राथमिकी के अनुसार लमकाबेड़ा (अनगड़ा) की ज्योति का प्रेम संबंध चंद्रटोली के पंचानन से था। शादी का वादा कर दूसरी लड़की से शादी की तैयारी कर ली। इससे ज्योति मानसिक तनाव में रहने लगी। इसी बीच 3 जून 2023 को ज्योति घर से लापता हो गई। 6 जून को सिकिदरी थाना क्षेत्र के लघुपटुंगरी आगरतोली में उसके फांसी लगाने की सूचना मिली। बाद में पिता की शिकायत पर पंचानन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया गया। अदालत ने कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई ठोस साक्ष्य नहीं है जिससे यह सिद्ध हो कि आरोपी ने उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...