हरिद्वार, जुलाई 8 -- सिडकुल थाना पुलिस ने प्रेमिका का गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप है, जो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हुसैनगंज का निवासी है। करीब चार साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन आरोपी प्रदीप को प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से बातचीत करना और साथ में रहना नागवार लगा। गुस्से में आकर उसने हंसिका यादव का चौक से गला रेत दिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...