बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- रामनगर। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को प्रेमी द्वारा पत्नी बनाकर रखने तथा उसका गर्भपात कराकर मायके भेजने के मामले में पुलिस अधीक्षक से फरियाद करने के बाद पांचवें दिन पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित युवती को रोहित नामक युवक एक वर्ष पूर्व भगा ले गया था। वह बालिग थी इसलिए उसने कोर्ट में बयान दिया कि वह युवक के साथ रहेगी और कोर्ट के आदेश पर वह वहीं रहने लगी। युवक उसे राजस्थान ले गया जहां कुछ माह बाद अपने दो तीन मित्रों को लाकर उसके साथ दुष्कर्म कराना चाहता था, जिससे वह नाराज हुई तो उसका युवक के परिजनों ने गर्भपात करा दिया। उसे मारपीट कर बाराबंकी स्टेशन छोड़ गए। किसी तरह वह युवक के घर आई तो उसको अपने साथ न रख कर मायके छोड़ दिया गया। इसकी शिकायत रामनगर पुलिस से की तो सु...