मथुरा, जून 6 -- संत प्रेमानंद महाराज ने प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को निर्भय और निर्लोभी रहने का मंत्र दिया। साथ ही समाजसेवा करते हुए नाम जप करने से ही भगवत प्राप्ति होने का मार्ग दिखाया। अपने दो दिन के प्रवास के दौरान गुरुवार को डिप्टी सीएम संत से मिलने उनके आश्रम पहुंचे थे। परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का संत से परिचय उनके शिष्य नवल नागरी दास ने कराया। इस दौरान प्रेमानन्द महाराज ने उनको भगवत प्राप्ति के बारे में ज्ञानवर्धन किया। संत ने कहा कि मनुष्य जन्म भगवत प्राप्ति के लिए है। भगवत प्राप्ति का मतलब, साधु महात्मा बन जाना या एकांत में बैठकर माला चलाना, नहीं है। हम जो कर्तव्य-कर्म कर रहे हैं, उसे ईमानदारी से करें और नाम जप करें। प्रेमानंद महाराज ने डिप्टी सीएम से कहा कि दो बा...