मथुरा, अप्रैल 22 -- वृंदावन में नाम जप का आह्वान करने वाले संत प्रेमानन्द महाराज की रात को निकलने वाली पदयात्रा में गतिरोध जारी है। सोमवार-मंगलवार की रात को वह पैदल चलते हुए आश्रम नहीं गये। दो दिन पहले भी स्वास्थ्य में खराबी के कारण पदयात्रा नहीं कर सके थे। संत के पदयात्रा न निकलने से भक्तों में निराशा देखी जा रही है। प्रेमानन्द महाराज द्वारा श्री कृष्ण शरणम् से श्री हित राधा केली कुंज तक रात दो बजे से रोजाना पदयात्रा की जाती है। अस्वस्थ होने पर पदयात्रा न कर कार से आश्रम पहुँचते हैं। पिछले सप्ताह सोमवार से गुरुवार तक स्वास्थ्य में गिरावट के कारण पैदल यात्रा नहीं की। तबीयत में सुधार होने के बाद शुक्रवार से पदयात्रा शुरू की थी कि सोमवार-मंगलवार की रात को दो बजे पैदल चलकर आश्रम नहीं गये। हालांकि स्वास्थ्य उनका ठीक बताया गया है, लेकिन अन्य क...