मथुरा, अक्टूबर 16 -- रमणरेती वाराहघाट स्थित राधा केलि कुंज में बुधवार को मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज स्वामी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों संतों के भावुक मिलन को देखकर वहां उपस्थित सभी जन भावविभोर हो उठे। एकांतिक वार्ता के मध्य प्रेमानंद महाराज महंत राजेंद्र दास के दर्शन करते ही भाव-विभोर होकर रो पड़े। उनके नेत्रों से अश्रुधारा बह निकली और चेहरे पर अपार आनंद झलक रहा था। स्वामी प्रेमानंद ने भक्ति और समर्पण के साथ महंत राजेंद्र दास महाराज के चरण धोए और उनका पूजन किया। मिलन पर राजेंद्र महाराज ने स्वामी प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। साथ ही उन्होंने ब्रज के कई संतों की भक्ति और आध्यात्मिक साधना को लेकर रोचक प्रसंग स्वामी प्रेमानंद को सुनाएं। इसके अलावा उन्होंने भगवान श्रीरामचंद्र, माता जानकी, लक्ष्...