नई दिल्ली, अगस्त 14 -- प्रेमानंद महाराज के पास सभी अपनी-अपनी दिल की बात शेयर करते रहते हैं। कई सेलेब्स भी उनसे मिलने जा चुके हैं और अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा उनसे मिलने गए और इस दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं। इसी दौरान रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है। जानें प्रेमानंद महाराज ने इस पर क्या कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने महाराज से पूछा कि कैसे राधा का नाम जपा जाए। इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह मंत्र उन्हें सभी परेशानियों से मुक्त कर सकता है और कहा कि संतों के मार्गदर्शन का पालन करने से उन्हें पूर्ण जीवन मिल सकता है।महाराज ने बताई अपनी कंडिशन इसी दौरान फिर बातचीत में प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई ह...