नई दिल्ली, जून 18 -- देश में कई सम्मानित हस्तियां एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण डीपफेक का शिकार हुए हैं। उनके वीडियो, फोटो, ऑडियो वायरल किए गए हैं। अब ऐसा ही कुछ वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के साथ भी हो गया है। एआई के डीपफेक का इस्तेमाल कर प्रेमानंद महाराज के वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया है। इसे लेकर प्रेमानंद के वृंदावन स्थित केलि कुंज आश्रम से भक्तों को सावधान किया है। उनसे अपील की गई है कि केवल महाराज के अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाले गए वीडियो, फोटो पर ही विश्वास करें। डीपफेक बनाने वालों से भी ऐसा नहीं करने की अपील की गई है। महाराज के आश्रम की ओर से बुधवार की रात एक्स पर इसे लेकर संदेश जारी किया गया। इसमें लोगों को सावधान करते हुए कहा गया कि कई लोग पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की फ...