लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- तहसील क्षेत्र के कस्ता कस्बा निवासी पत्रकार रमेश चंद्र शुक्ला ने समाजसेवी व प्रख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि प्रेमानंद जी महाराज केवल एक संत ही नहीं, बल्कि समाज के सच्चे मार्गदर्शक और विचारक हैं। उनकी आवश्यकता समाज को हर समय रहती है।रमेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि ऐसे दिव्य पुरुष सदैव समाज को सही दिशा और प्रेरणा देते हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि महाराज स्वस्थ रहें और समाज को अपना आशीर्वाद व मार्गदर्शन निरंतर देते रहें। किड़नी देने के इस निर्णय की चर्चा क्षेत्र में व्यापक रूप से हो रही है। लोग उनकी इस मानवता व श्रद्धा भरी भावना की सराहना कर रहे हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...