नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पर अभी कोई अपडेट नहीं है। इस बीच प्रेमानंद महाराज के आश्रम से 2 दिसंबर के सत्संग में लोगों को पलाश बैठे दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पोस्ट किया है कि मास्क लगाए बैठे शख्स पलाश ही हैं। कुछ लोगों ने उनके हाथों पर लगी मेहंदी को भी मैच किया। पलाश हाल ही में एयरपोर्ट पर भी दिखे थे। अब लोगों को लग रहा है कि वह वृंदावन ही गए थे।प्रेमानंद की शरण में पलाश? एक डिसकशन फोरम पर फोटो शेयर की गई है। इसके साथ कमेंट है, मैं 2 दिसंबर का प्रेमानंद महाराज का डिसकशन देख रहा था। मुझे 100 फीसदी यकीन है कि मास्क में बैठा यह बंदा पलाश है। मैंने इसके हाथ देखे थे, वही मेहंदी उनकी उंगलियों में लगी है। मैंने उनकी मेहंदी के फोटोज डबल चेक किए और नाम जप माला बैग जोकि वह यूज करते हैं। कई लोग...