संवाददाता, सितम्बर 13 -- यूपी के बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर शुक्रवार को हुई फायरिंग के बाद शनिवार को सुबह से पुलिस, प्रशासन और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा वहां लगा रहा। गोल्डी बराड़ गैंग का नाम सामने आने के चलते एसटीएफ नोएडा की टीम भी जांच करने पहुंची है। इस बीच दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी ने कहा कि मेरी बेटी ने संत प्रेमानंद का अपमान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जब अनिरुद्धाचार्य जी ने कहा था कि 25 साल में लड़की की शादी करोगे तो वो चार जगह मुंह मारकर आती हैं। उसी बात पर उसने (खुशबू पाटनी ने) इतना ही कहा था कि लड़कियां मुंह मारकर आती हैं तो क्या लड़के मुंह मारकर नहीं आते, तो फिर लड़कियों की पवित्रता पर आप क्यों आप ऊंगली उठा रहे हैं। जगदीश पाटनी ने कहा कि उनकी बेटी एक इंफ्लूएंसर हैं। सोश...