नई दिल्ली, फरवरी 17 -- वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज पिछले 11 दिनों से बंद अपनी रात की पदयात्रा कल से दोबारा शुरू कर देंगे। इसका ऐलान प्रेमानंद महाराज ने सोमवार को पहुंचे लोगों के सामने किया। महाराज ने कहा कि कल रात ठीक दो बजे वह अपने आश्रम से निकलेंगे। छह फरवरी को महाराज के आश्रम की ओर से अचानक रात वाली पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की गई थी। इसके पीछे स्वास्थ्य को कारण बताया गया था। हालांकि बाद में सामने आया कि पदयात्रा के रास्ते में पड़ने वाली एनआरआई ग्रीन कॉलोनी वालों के विरोध के कारण यह फैसला लिया गया है। इसके बाद से इस कॉलोनी के लोगों का आसपास के दुकानदारों ने बॉयकाट शुरू कर दिया था। इससे परेशान होकर कॉलोनी के अध्यक्ष ने रविवार को खुद महाराज से मुलाकात की और विरोध के लिए माफी मांगते हुए दोबारा पदयात्रा शुरू करने की...