बलदेव (मथुरा) हिन्दुस्तान संवाद, नवम्बर 12 -- वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज बुधवार को अचानक मथुरा के बलदेव में दाऊजी महाराज और रेवती मैया के दर्शन करने पहुंचे। महाराज के आने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में भक्त भी मंदिर परिसर में उमड़ पड़े। हर कोई प्रेमानंद महाराज की एक झलक देखना चाहता था। महाराज के मंदिर में प्रवेश करते ही पूरा परिसर राधे-राधे और दाऊजी महाराज के जयघोष से गूंज उठा। मंदिर प्रांगण से लेकर मंदिरों की छतों से जयघोष सुनाई देने लगा। मंदिर में भक्तों की भीड़ जुट गई। प्रेमानंद महाराज और उनके साथ चल रहे संतों ने गर्भगृह में पहुंचकर दाऊजी महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किए। मुख्य पुजारी रामनिवास शर्मा ने प्रेमानंद महाराज को पूजा-अर्चना कराई। मंदिर सेवायत दामोदर पांडेय, बालकृष्ण पांडेय ने संत प्रेमानंद महाराज को दाऊजी महारा...