नई दिल्ली, मई 29 -- जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है। सफलता के मायने सभी के लिए अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए अपने करियर में आगे बढ़ना और जीवन में ऊंचाई हासिल करना ही सफलता का पैमाना होता है। इस सफलता की और हर कोई दौड़ भाग कर रहा है लेकिन ढेर सारी मेहनत के बाद भी ये हर किसी के हाथ नहीं लगती। प्रेमानंद जी महाराज अक्सर अपने प्रवचनों में जीवन से जुड़ी इन्हीं बातों को साझा करते हैं। उनका मानना है कि लोगों में कुछ खास गुण होते हैं जो उन्हें बाकियों से अलग बनाते हैं। अगर आप भी ये आदतें अपने जीवन में उतार लें तो सफलता पाने से आपको कोई नहीं रोक सकता। आइए जानते हैं प्रेमानंद जी महाराज के बताए सक्सेस मंत्र।पॉजिटिव नजरिया रखना है सबसे जरूरी प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि सफल होना है तो अपने जीवन में हर चीज को ले कर एक सकारात्मक न...