प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- कई दिन से अस्वस्थ संत प्रेमानंद के लिए प्रयागराज के सूफियान ने मदीना में दुआ मांगी। युवक ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। हालांकि अब इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है। इस बीच उन्हें धमकी मिलने की खबर सुर्खियों में थी। लेकिन सूफियान ने खुद वीडियो हटाने के पीछे की वजह बताई है। प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ वह वीडियो डिलीट किया है। जिसमें वह प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की दुआ कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उन्हें कोई भी धमकी नहीं मिली है और न ही किसी ने वीडियो हटाने के लिए दवाब बनाया। हालांकि सुफियान ने वीडियो हटाने का मकसद नहीं बताया। लेकिन उनके वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है। लोग इसे गंगा-जमुनी तहजीब से जोड़ रहे हैं। लगभग डेढ मिनट के वीडियो सुफियान ने प्रे...