नई दिल्ली, जनवरी 29 -- नवजोत सिंह सिद्धू की नवजोत कौर पत्नी प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचीं। उन्होंने सवाल किया कि वे खुद में क्या सुधार कर सकती हैं और समाज की अच्छी तरह सेवा कैसे की जा सकती है। प्रेमानंदजी ने उन्हें बहुत अच्छा जवाब दिया। कहा कि जरूरी नहीं है कि अलग से माला लेकर जाप करने बैठ जाएं। वह जिस पद पर हैं उसका सही उपयोग करके जरूरतमंदों की मदद भी कर सकते हैं।लोकप्रिय बनिए, समाजप्रिय बनिए नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर प्रेमानंद महाराज के दरबार में अपने मन का सवाल लेकर पहुंचीं। वहां उन्होंने कहा कि वह समाजसेवा में हैं। खुद में और क्या सुधार कर सकती हैं कि समाज की और अच्छे से सेवा कर सकें। इस पर प्रेमानंदजी ने जवाब दिया, समाज में आपको जो अधिकार और पद मिला हुआ है, उसमें अधिक से अधिक जहां सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं, ...