मेरठ, सितम्बर 24 -- समाजसेवी 90 वर्षीय प्रेमलता हापुड़ निवासी का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी इच्छा थी कि मरणोपरांत उनकी आंखों को दान कर दिया जाए। निधन के बाद मेडिकल कॉलेज की टीम उनके आवास पहुंची और कॉर्निया लेकर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की। संकल्प पत्र मेडिकल कॉलेज में भरा था इसी के आधार पर आई बैंक मेडिकल कॉलेज को उनकी आंखें दान कर दी। आई बैंक की डॉ. अलका गुप्ता, मीनाक्षी आत्रे ने बताया उनके नेत्रदान से चार दृष्टिहीन लोग नेत्र ज्योति प्राप्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...