रुडकी, जुलाई 20 -- बेटी के गैर बिरादरी युवक के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर एक पिता ने उसे गंगनहर में फेंककर उसकी हत्या कर दी। वहां से गुजर रहे कुछ कांवड़ियों ने पूरी घटना देख ली। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बेटी की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात को ही पुलिस ने गंगनहर से युवती का शव बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...