मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में युवती के प्रेमप्रसंग के चलते शुक्रवार सुबह के समय युवक से मारपीट की गई। शाम करीब साढ़े सात बजे उसका शव गोविंदपुर रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ट्रेन से टक्कर लगने के बाद मौत की बात सामने आई है। हालांकि युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से बिलारी थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी विपिन कश्यप(22 वर्ष) कार चालक था। परिवार में पिता अतर सिंह, मां रूपा के अलावा एक बड़ा भाई विक्की, दो छोटे भाई बब्लू व सुनील और एक छोटी बहन राधिका हैं। विपिन परिवार के साथ कटघर के गोविंदनगर स्थित नमन के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर किराये पर रहता था। उसी मकान के पहली मंजिल पर एक दूसरा परिवार भी किराये पर रहता है। बताया गया कि एक किरायेदार की ...