कुशीनगर, जुलाई 1 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। रामकोला थाना क्षेत्र के रामबर बुजुर्ग स्थित प्रेमपुर राजवाहा में एक बुजुर्ग महिला का सोमवार को शव मिला। उसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पहुंची रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामकोला थाना क्षेत्र के रामबर बुजुर्ग स्थित प्रेमपुर राजवाहा के छोटका रामबर पुल के पास शव देख लोगों ने शोर मचाया, तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया तो चिरइया देवी के रूप में हुई। वह घुरछपरा स्थित दामाद नारायण घर रहती थी। ग्रामीणों के अनुसार भठहीं बुजुर्ग के टोला घुरछपरा में रह रही 80 वर्षीय चिरईया पिछले 12 जून को अमवा मंदिर की तरफ गई थी। वह बेटी और दामाद के घर रहती थी। महिला क...