कन्नौज, नवम्बर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भाकियू (किसान) के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में खाद वितरण की अनियमितताओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए किसानों को बड़ी राहत प्रदान की। किसानों की शिकायत थी कि सरकारी कोटे की यूरिया खाद उन्हें नहीं मिल रही थी, जबकि दुकानों पर स्टॉक मौजूद था। इस सूचना पर यूनियन के पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और खाद का वितरण सुनिश्चित कराया। परिणाम स्वरूप किसानों को मात्र 280 रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया खाद उपलब्ध हुई। घटना की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय किसानों ने यूनियन पदाधिकारियों को फोन कर दुकानों पर खाद की उपलब्धता की जानकारी दी। किसान लंबे समय से लाइनों में लगकर भी खाद नहीं पा रहे थे, जिससे उनकी फसलों पर संकट मंडरा रहा था। यूनियन के जिला स्तर के पदाधिकारी, जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष और सचिव शामिल थे, ने बिना...