कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रेमपुर जाने वाले मार्ग पर करमुल्लापुर के समीप एक गेस्ट हाउस से महज 50 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव पड़ा देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छिबरामऊ के सौ सैया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, और न ही यह पता चल पाया है, कि वह कहां का रहने वाला था। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक किसी अज्ञात वाहन ने युवक के टक्कर मार दी, जिसकी वजह से...