बदायूं, अगस्त 13 -- डीएम अवनीश कुमार राय ने जनपद के तीन एसडीएम को बदल दिया है। जिसमें एसडीएम सहसवान प्रेमपाल को हटा दिया है और उनकी जगह साईं आश्रित साखमुरी को सहसवान का एसडीएम बनाया है। वहीं प्रेमपाल को बिल्सी का एसडीएम बनाया है। बिल्सी एसडीएम रिपदुमन सिंह को हटाते हुए एसडीएम न्यायिक दातागंज और सहसवान बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...