देहरादून, नवम्बर 2 -- श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर प्रेम नगर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा रविवार को ढोल नगाड़ों के साथ भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चे स्कूल प्राचार्य रनवीर कौर की अगवाई में गुरुवाणी एवं बोले सो निहाल के उद्घोष करते चल रहे थे। विभिन्न बैंड और ढोल पार्टी एवं जालंधर से आया आर्मी बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। नगर कीर्तन में आगे-आगे महिलाएं पूरे श्रद्धा भाव से झाड़ू बुहारते हुए चल रही थी। पीछे पीछे पंज प्यारे एवं बाबे की फूलों से सजी पालकी एवं संगत चल रही थी। नगर कीर्तन में विभिन्न गतका पार्टियों द्वारा सत श्री अकाल के उद्घोष के साथ तलवारबाजी के करतब दिखाए गए। संगत को प्रसाद दिया गया। नगर कीर्तन प्रेम नगर गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर विंग नंबर 7 स्पेशल विंग एवं...