देहरादून, नवम्बर 15 -- प्रेमनगर के मोहनपुर बिजलीघर के पास स्थित कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह नेगी के स्मारक को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। सुबह जब लोगों ने स्मारक को टूटे देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय भाजपा नेता और वार्ड संख्या 92 आरकेडिया-वन के पार्षद अनिल प्रसाद नौटियाल ने प्रेमनगर थाने में इस सम्बंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। अनिल प्रसाद ने बताया कि चाय बागान क्षेत्र में शहीद सैनिक के स्मारक को तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि यह स्मारक रात के समय तोड़ा गया। ये पूरा क्षेत्र सैन्य बहुल है। पुलिस भी टूटे स्मारक का निरीक्षण करने मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जांच की जा रही है। जिससे ये पता चल सके कि क्या वाकई में इसे जानबूझ करतोड़ा गया है या फिर किसी वाहन के ...