देहरादून, नवम्बर 13 -- प्रेमनगर के न्यू मोहनपुर में कैंट विधायक सविता कपूर ने गुरुवार को विधायक निधि के तहत सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास एवं नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सड़क और नाली जैसी आधारभूत संरचनाओं का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक वार्ड में बेहतर, स्वच्छ एवं सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि जनता को एक स्वस्थ और सुविधाजनक वातावरण प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में विक्की खन्ना, कीमत गुलाटी, हरीश कोहली, बलविंदर मैनी, ओम प्रकाश ग्रेवाल, सन्तोष कोठियाल, एसपी चावला, फकीर चंद, सुरेश भाटिया, अनीता मैनी, वीनू खन्ना, सुनीता चावला, कांता चावला, अनु ग्रेवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...