देहरादून, मई 23 -- क्षेत्र में लगातार बिजली के लंबे-लंबे शटडाउन और बिजली की दिक्कतों से परेशान प्रेमनगर की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना के नेतृत्व में विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और मोहनपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधा का बार-बार बाधित होना आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। भीषण गर्मी में यूपीसीएल मरम्मत के नाम पर बार बार मोहनपुर, प्रेमनगर समेत अनेक हिस्सों में लगातार शटडाउन के नाम पर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा रहा है। बिजली की आंखमिचौली से छात्रों, बुजुर्गों, व्यापारियों और बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि क्षेत्र में नियमित ...