देहरादून, नवम्बर 5 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेम नगर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सुबह सवेरे गुरुद्वारे में दीवान सजा। जिसमें स्कूली छात्राओं ने गुरवाणी प्रस्तुत की। भाई आजाद सिंह, मनोज सिंह ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा सेवकों को सम्मानित भी किया गया। हजारों की संख्या में संगत ने फूलों से सजे गुरु दरबार में माथा टेका। बोले सो निहाल सत श्री अकाल के उद्घोष के साथ लंगर हुआ। मौके पर प्रधान भगत पाल सिंह, शरणजीत सिंह, रवि भाटिया, धर्मवीर सिंह, रविंद्र सिंह गोरा, कंवलजीत सिंह आहूजा, रविंद्र सिंह, जसबीर कौर, कुलदीप सिंह, मनमोहन सिंह गुलाटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...