देहरादून, जुलाई 9 -- देहरादून। प्रेमनगर में मोबाइल दुकान व्यवसायी पर चापड़ से हमले के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। नामजद दर्ज हुए केस में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्रेमनगर में सब्जी मंडी रोड पर सुमित राणा की मोबाइल की दुकानें हैं। आरोप है कि सात जुलाई को दोपहर को करन नाम का युवक चापड़ लेकर दुकान में आ घुसा। उसने सुमित पर चापड़ से दो वार किए। एक बार को सुमित ने रोकने की कोशिश की तो चापड़ से अंगुलियां कट गई। आरोपी ने दूसरा वार सिर पर किया। वह सिर और कंधे पर लगा। इसके बाद आरोपी चापड़ छोड़कर फरार हो गया। सुमित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि मामले में सुमित के भाई अमित कुमार की तरफ से केस दर्ज कर किया गया। पुलिस आरोपी करन की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...