देहरादून, नवम्बर 4 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेमनगर के स्मिथनगर में सोमवार शाम ई रिक्शा चालक की हत्या में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजय देवली से पूछताछ में पता लगा कि दोनों के बीच करीब साढ़े तीन साल पहले रंजिश हुई थी। सोमवार को फिर दोनों का आमना सामना हुआ तो पहले हमला मारे गए अरुण कुमार उर्फ डीके ने किया। डीके जेब में सर्जिकल ब्लेड लेकर घूम रहा था। मंगलवार को डीके के शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। उधर, गैर इरादतन हत्या की धाराओं में आरोपी पर कार्रवाई हुई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे स्मिथनगर स्थित एक नाई की दुकान के सामने घटना हुई। नई दिल्ली के मुन्तानी डांडा, थाना पहाड़गंज निवासी अरुण कुमार उर्फ डीके उम्र 38 वर्ष पिछले कई साल से प्रेमनगर क्षेत्र के स्मिथनगर में रहकर ई रिक्शा...